छपरा, मार्च 8 -- छपरा, एक संवाददाता। जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में चाहे जो सीएम हों लेकिन नीतीश कुमार नहीं होंगे । इस बार बिहार के लोग परिवर्तन करके ही रहेंगे। छपरा सर्किट हाउस में शनिवार की देर शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मढ़ौरा चीनी मिल लालू राज में बंद हुई और चालू करने का वादा करने वाले नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। स्थानीय सांसद पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि वादा कर मुकर जाने वाले को कैसे सांसद चुन लिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बिहार की दुर्दशा को बदलने के लिए जनसुराज के हाथ को मजबूत करें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनसुराज ने बिहार में लगभग 40 महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में उतार...