मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। लालूछपरा गांव में शुक्रवार को राजद की ओर से श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई। वरिष्ठ राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि अविभाजित बिहार के विकास में श्रीकृष्ण बाबू के अतुलनीय, अद्वितीय व अविस्मरणीय योगदान के लिए बिहार केसरी श्रीबाबू को आधुनिक बिहार के निर्माता के रूप में जाना जाता है। अधिकांश लोग उन्हें सम्मान और श्रद्धा से बिहार केसरी और श्रीबाबू के नाम से संबोधित करते हैं। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, प्रभाकर सिंह, मणिभूषण शर्मा, पूर्व डीएसपी सोनेलाल सिंह, कौशल किशोर सिंह, भरत सिंह, सरोज सिंह, मनीष शुक्ला, मोतीलाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...