बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्वतंत्रता संग्राम की अनमोल विरासत और आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा की कर्मभूमि गढपुरा में शिलान्यास के 14 वर्ष बाद भी अधिग्रहित भूमि का टेकओवर नहीं होने व स्थल पर अवैध,अधूरा तथा त्रुटिपूर्ण स्ट्रक्चर खड़ा कर उसको वैध साबित करवाने की साजिश रचने से नाराज गढपुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति बेगूसराय के पदाधिकारीगण दांडी यात्रा पर निकले हैं। इस क्रम में रविवार को सत्याग्रहियों की टोली महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम पहुंची। वहां समिति के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, सचिव मुकेश विक्रम, सह सचिव जयंत कुमार पासवान आदि ने बापू को अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर गढपुरा नमक सत्याग्रह स्थल की उपेक्षा तथा अबतक बिहार केसरी श्री बा...