जहानाबाद, जुलाई 30 -- एप से किसान मिट्टी जांच के उपरांत अपनी मिट्टी के स्वास्थ्य कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं इस मोबाईल एप के माध्यम से किसान विभिन्न कृषि योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद संयुक्त कृषि भवन के सभागार में कृषि विभाग के तत्वाधान में बिहार कृषि एप विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना प्रबंधन इकाई की पदाधिकारी वंदना बनर्जी, दमन दीप सिंह एवं प्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि बिहार कृषि मोबाईल एप किसानों को सभी सरकारी योजनाओं, फसल प्रबंधन, बाजार मूल्य और तकनीकी सलाह जैसी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है। इस मोबाईल एप के माध्यम से किसान विभिन्न कृषि योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल करने वाले किसा...