पटना, दिसम्बर 2 -- बिहार की 97.1 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने आयरन सप्लीमेंट (खुराक) का सेवन किया है। वहीं, बच्चों को दूध पिलाने वाली 88.1 प्रतिशत माताओं ने भी इसका सेवन किया है। एनीमिया से बचाव के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के अक्तूबर तक के आंकड़ों में यह रिपोर्ट सामने आयी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चों, किशोरों और महिलाओं को आयरन सप्लीमेंट देने में सीवान 104.8 प्रतिशत उपलब्धि के साथ राज्य में प्रथम स्थान पर है। एचएमआईएस के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025-26 वित्तीय वर्ष में अक्तूबर तक सीवान में 76.4 प्रतिशत छह से 59 माह के बच्चे, 174.4 प्रतिशत पांच से नौ वर्ष के बच्चों, 98.2 प्रतिशत किशोर-किशोरियों, 99.9 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं और 75 प्रतिशत बच्चे को दूध पिलाने वाली माताओं ने आयरन सप्लीमें...