संजय, नवम्बर 16 -- बिहार चुनाव में हुई बम्पर वोटिंग के बीच 63 सीटें ऐसी रहीं, जहां दोनों गठबंधनों एनडीए और इंडिया के बीच जोरदार लड़ाई हुई। करीब की इस लड़ाई में जिसने वोटों के बिखराव को रोकने में कामयाबी हासिल की, उसके सिर जीत का सेहरा बंधा। एक-एक बूथ तक पहुंचकर मतों के प्रबंधन में एनडीए ने बाजी मारी और 40 सीटों पर उसने जीत का स्वाद चखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को यही मंत्र भी दिया था कि बूथ जीतो-चुनाव जीतो। वहीं 22 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीता। एक सीट बसपा के खाते में गई है। तीन सीटों पर जीत-हार का अंतर 100 से कम रहा। इनमें से जदयू ने संदेश तो भाजपा ने अगियांव और बसपा ने रामगढ़ सीट जीती। एक हजार से कम मतों के अंतर से आठ सीटों फैसला हुआ। इसमें इंडिया का पलड़ा भारी रहा। उसने पांच, जबकि एनडीए ने तीन सीट पर कब्जा जमाया। राजद ...