पटना, दिसम्बर 4 -- राज्य की सभी 53 जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने के लिए 9,073 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने और आठ जेलों में पूर्व स्थापित कैमरा सिस्टम के इंटीग्रेशन के लिए 155 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च होंगे। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बिहार की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। बिहार की जेलों में निगरानी प्रणाली अत्यधिक सुदृढ़ होगी। सुरक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी। कारागार प्रबंधन में तकनीक आधारित सुधार सुनिश्चित होंगे। उन्होंने बताया कि कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय को बेल्ट्रॉन द्वारा उपलब्ध कराए गए संशोधित विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर मंजूरी दी गई है। इस परियोजना में सीसीटीवी कैमरे, सॉफ्टवेयर, फील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइबर नेटवर्क, स्थानीय मॉनिटर...