हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लागू हुई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर बड़ा अपडेट आया है। राज्य की 50 लाख महिलाओं के खाते में एक साथ 10-10 हजार रुपये आने वाले हैं। इसकी तारीख भी घोषित हो गई है। सीएम नीतीश कुमार नवरात्र के पहले दिन इन महिलाओं के बैंक खाते में यह राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे। पहली किस्त के रूप में कुल 5000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी। अन्य लाभार्थियों को बाद में योजना की राशि अलग-अलग चरणों में दी जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी कुल एक करोड़ 11 लाख महिलाओं के आवेदन अब तक मिले हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 1.06 करोड़ और शहरी क्षेत्र की 5 लाख महिलाओं के आवेदन हैं। आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। 22...