पटना, मई 22 -- राज्य की 30 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का एलाइनमेंट (मार्गरेखन) तैयार हो गया है। इसकी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। साथ ही अब इन सड़कों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। जिन सड़कों का एलाइनमेंट बनकर तैयार हो गया है, उसमें पटना-औरंगाबाद, बरबीघा-जमुई-बांका-पंजवारा, बेतिया-बगहा, बरियारपुर-जमुई-देवघर, अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ, भिठ्ठामोड़-नरहिया, हाजीपुर-मुसरीघरारी प्रमुख है। गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इन सड़कों का निर्माण अविलंब शुरू करने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सचिव बी कार्तिकेय धनजी सहित पथ निर्माण, एनएचएआई और सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर मंत्री ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न परियोजन...