पटना, अक्टूबर 3 -- बिहार की 25 लाख महिलाओं के बैंक खाते में शुक्रवार को 10-10 हजार रुपये आने वाले हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला रोजगार योजना के तहत कुल 2500 करोड़ की राशि को लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे पटना के 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें सीएम नीतीश के अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहेंगे। यह दूसरा मौका है जब नीतीश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि को लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। इससे पहले 26 सितंबर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने 75 लाख महिलाओं के खाते में कुल 7500 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तां...