मुख्य संवाददाता, जुलाई 30 -- बिहार सरकार राज्य की 1 लाख महिला कर्मचारियों के खाते में 11-11 हजार रुपये ट्रांसफर करने वाली है। यह राशि आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को दी जाएगी। हर सेविका को 11 हजार रुपये मिलेंगे। इसके लिए वित्त विभाग ने समाज कल्याण विभाग को राशि भी आवंटित कर दी है। दरअसल, यह राशि सरकार की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन खरीदने के लिए दे रही है। अभी तक सेविकाओं को नया मोबाइल देने की बात हो रही थी, लेकिन अब फोन नहीं बल्कि उसके लिए राशि दी जाएगी। सभी सेविकाओं के बैंक खाते में यह राशि भेजी जाएगी। राशि मिलने के एक सप्ताह के अंदर उन्हें मोबाइल खरीदकर उसकी रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को देनी होगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोबाइल खरीदारी की रिपोर्ट समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय को भेजेंगे। यह भी पढ़ें- ...