मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- गोरौल। कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज बिहार की जो हालत है, वह किसी से छिपी नहीं है। वे मंगलवार को हाईस्कूल के प्रांगण में कांग्रेस प्रत्याशी ई़ संजीव कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने भागलपुर में मात्र एक रुपये में एक हजार एकड़ जमीन अडानी को दे दिया। आज एक रुपये में चाय भी नहीं मिलती। बिहार के युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। सभा में प्रभात कुमार, कृष्णा पासवान, संतोष राय, मुखिया मो़ हाशमी, ई़ रोहित कुमार सिंह, मिहिर कुमार यादव, महेश राय, कौशल किशोर सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...