नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद विपक्ष जहां संसद के अंदर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेगा, वहीं सत्तारुढ पार्टियां भी पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बिहार चुनाव परिणाम के बाद यह पहला संसद सत्र है। चुनाव में महागठबंधन को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया गठबंधन के अंदर कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में दूसरी पार्टियां भी आक्रामक रहेंगी। इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपनी अपनी दावेदारी करते रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 2026 और उत्तर प्रदेश में 2027 में चुनाव है। ऐसे में भाजपा को लेकर तृणमूल कांग्रेस और सपा के तेवर गरम रहेंगे। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में सम...