पटना, अप्रैल 12 -- Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मौसम में बिहार की सियासत में तीन दिनों से मछली और संतरे पर शास्त्रार्थ छिड़ा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स के हैंडल पर आठ अप्रैल की देर रात पोस्ट किया था। जिसमें, उन्होंने बताया था कि यह वीडियो आठ अप्रैल की ही है। अर्थात नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले की है। इस वीडियो में वह मछली का स्वाद चख रहे थे। तेजस्वी के इस वीडियो पर नौ अप्रैल को भाजपा व जदयू के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे सनातन धर्म का अपमान करार दिया। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाइयों के आईक्यू का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। इस बहस में बीजेपी के शहानवाज हुसैन, ...