पटना, जुलाई 11 -- बिहार में बसों में सफर करने वाले अब ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) और केनरा बैंक के बीच शनिवार को इस बाबत करार (एमओयू) होगा। इस समझौते के बाद यात्रियों को अगस्त से राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों के टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा मिलेगी। विभाग के अनुसार, इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल, अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और बीएसआरटीसी प्रशासक अतुल कुमार वर्मा मौजूद रहेंगे।इस पहल के तहत केनरा बैंक सभी बसों को स्वचालित किराया संग्रहण के लिए मशीन बांटेगा। साथ ही एक नया सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग और डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी। यह व्यवस्था बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की तर्ज पर बिहार में शुरू ...