पटना, फरवरी 8 -- बसपा ने बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी कहा है कि वह चुनाव में किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। शनिवार को पार्टी के प्रदेश दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में दावा किया गया कि बिहार में अगली सरकार बसपा की ही बनेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि जनता एनडीए से ऊब चुकी है और नये विकल्प की तलाश में है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाये। बैठक को मुख्य अतिथि बसपा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव, एनपी. अहिरवार, कुणाल विवेक, संजय मंडल, जिग्नेश जिज्ञासु ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो एवं संचालन कुणाल विवेक ने किया।

हिंदी हिन्द...