छपरा, जुलाई 6 -- छपरा, एक संवाददाता। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर मजबूती के साथ मौजूदगी रहेगी। एनडीए गठबंधन के जहां भी उम्मीदवार होंगे वहां चिराग मजबूती का अहसास करायेगा। यह वर्ष अगले पांच साल के लिए काफी महत्वपूर्ण है। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को आयोजित नवसंकल्प सभा से उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि रोजगार के बदले जमीन हड़पने और डोमिसाइल नीति को हटाने का काम किया। कांग्रेस ने संविधान की मूल भावनाओं को आहत किया है। चिराग ने कहा कि संविधान व आरक्षण का डर दिखा कर विपक्ष ने लोगों को गुमराह किया जिससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। हर कोई जानना चाहता है कि क्या मैं बिहार से चुनाव लड़ूंगा...