हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 20 -- राज्य के सभी पंचायतों में 26, 27 और 28 मई को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इसको लेकर मुख्य सचिव के स्तर से सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश भेजा गया है। मंत्री मंगलवार को बापू टॉवर के सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत नव सूचीबद्ध 68 निजी अस्पतालों के पदाधिकारियों-चिकित्सकों के उन्मुखीकरण सह कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों में आ रहे वैसे मरीज जो आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखते हैं, उन्हें खोजकर कार्ड बनवाएं। जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में शुरू हुई आयुष्मान योजना में अब-तक राज्य में 1173 अस्पताल सूचीबद्ध हो चुके हैं। इनमें 587 निज...