बांका, जून 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| बिहार के सब्जियों एवं आम की डिमांड अब विदेशों में भी होने लगी है। बिहार सब्जी उत्पादन में काफी आगे निकल गया है, सब्जी उत्पादकों की सुविधा के लिए प्रत्येक प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज बनाने का काम शुरू किया गया है तथा 77 जगहों पर कोल्ड स्टोरेज का भवन निर्माण शुरू हो गया है। उक्त बातें प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने अमरपुर में बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत लाभुक किसानों को चेक वितरण करने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह वादा किया था कि बिहार की सब्जी देश के प्रत्येक लोगों की थाली में होगा। अब बिहार के सब्जी की मांग विदेशों में भी होने लगी है। यहां के सब्जी एवं आम दुबई एवं नेपाल भेजे जा रहे हैं तथा सिंगापुर से भी बात चल रही है। इसके पूर्व कार्यक्रम का ...