पटना, सितम्बर 28 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन और बेरोजगारी है। रविवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि रोजी-रोटी और जीविकोपार्जन के लिए चार करोड़ से ऊपर लोग बिहार से पलायन कर गए हैं। नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के नाम पर एनडीए सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। डबल इंजन सरकार ने जो अब तक घोषणाएं की हैं, वह जमीन पर नहीं उतरी हैं। लाठी तंत्र के सहारे नौजवानों की आवाज को दबाया जा रहा है। 20 वर्षों से बिहार में एनडीए सरकार है, लेकिन कोई उद्योग नहीं लग सका। प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर चोरी हो रही है। बिहार के लोग बदलाव और परिवर्तन चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...