सीवान, सितम्बर 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे में संस्कृत शिक्षा के उत्थान व प्रचार प्रसार के लिए जिले के संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों से विचार विमर्श के लिए संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार झा सीवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की संस्कृत शिक्षा को सम्पूर्ण देश के लिए एक मिशाल बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए अग्रसर हैं। इसमें सभी का हर कदम पर सहयोग अपेक्षित है। अपने सम्मान में दयानंद आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित अभिनन्दन समारोह में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के माननीय डॉ. मृत्युंजय कुमार झा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद ग्रहण करते ही बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर संस्कृत शिक्षण की वर्तमान दशा व दिशा पर विचार विमर्श कर संस्कृति एवं संस्कृत शिक्षा की बेहतरी ...