जमुई, अप्रैल 23 -- बिहार के जमुई जिले की रहने वाली संस्कृति त्रिवेदी ने एक बार फिर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक की है। मंगलवार को घोषित किए गए यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2024 रिजल्ट में उनकी रैंक 17 है जबकि 2023 की यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में उन्हें 352वीं रैंक मिली थी। बॉम्बे कॉलोनी निवासी डॉ एस त्रिवेदी की पौत्री और बबलू त्रिवेदी की पुत्री को आईएएस बनने पर जमुई के लोगों में खुशी है। संस्कृति फिलहाल इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस (IDAS) में शिमला में ट्रेनिंग कर रही हैं। इसी बीच इस वर्ष हुई यूपीएससी की परीक्षा में संस्कृति ने 17वां स्थान लाकर जिले का नाम और रोशन कर दिया। संस्कृति की सफलता पर कालॉनीवासियों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि इस बार जमुई जिले के तीन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी में सफलता पाई है। इनमें दो अभ्यर्थी महि...