वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी बनारस में भी दिखने लगी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से यहां प्रवास कर रहे बिहार के लोगों को वहां मतदाता बनाने से लेकर चुनाव में भागीदारी कराने के लिए अभ्यास शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में सोमवार को गुलाब बाग स्थित महानगर कार्यालय में पहुंचे बिहार के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बताया कि इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण हो रहा है। 25 जुलाई नाम दर्ज करने की अंतिम तारीख है। इसके लिए फार्म-सी भरवाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को देनी है। एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन एवं 30 अगस्त तक आपत्ति दाखिल करना है। इसलिए बिहार के प्रवासियों को चिह्नित कर उन्हें मतदाता सूची में जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा है। इसमें पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष को महत्वपूर्ण ...