नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Bihar RJD-Congress Seat Sharing: आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर राजद (RJD) और कांग्रेस के बीच चली आ रही वार्ता अब भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। बीते कुछ दिनों में हुई कई मैराथन बैठकों के बावजूद दोनों दलों के बीच पांच सीटों पर तकरार जारी है। उन सीटों में बायसी, बहादुरगंज, रनीगंज, कहलगांव और सहरसा शामिल है। दोनों में से कोई भी पार्टी इन सीटों पर समझौते के लिए तैयार नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर भी अभी तक आपसी सहमति नहीं बन सकती है। सूत्रों के मुताबिक, 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने रनीगंज, सहरसा और बायसी से चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस को कहलगांव और बहादुरगंज मिली थीं। हालांकि दोनों ही दलों को इन सीटों पर हार नसीब हुई थी। इस बार राजद चाहती है कि कांग्रेस कहलगांव और ...