छपरा, नवम्बर 10 -- 32 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध मेले का आयुक्त ने किया उद्घाटन संस्कृति, अर्थ, व्यापार व कला-खेल से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे सोनपुर आइडल के माध्यम से प्रतिभावानों का मिलेगा मंच फोटो-14 पर्यटन विभाग के मंच पर रविवार को सोनपुर मेले का उद्घाटन करते सारण कमिश्नर राजीव रौशन व अन्य अतिथि पेज 1 छपरा/ सोनपुर, हिटी। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का हरि और हर की धरती हरिहरक्षेत्र में रविवार को भव्य समारोह के साथ आगाज हुआ। अपार भीड़ और दूधिया रौशनी से नहाए मेला परिसर में आयोजित समारोह का दीप जलाकर उद्गातन करते हुए सारण के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने कहा कि बिहार की धरती गरिमामय रही है। यह मेला बिहार की विरासत व परंपरा संजोने का सेतु है। समय के साथ मेला का स्वरूप भी बदला है। लिहाजा मेले की पुरानी पहचान के साथ आधुनिक आयाम जोड़े जा रहे हैं। ...