बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- बिहार की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए बनाएं एनडीए की सरकार : रुहैल रंजन सीएम नीतीश जी ने बिहार के विकास की लिखी है नई इबारत इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के एकंगरसराय में चलाया जनसंपर्क अभियान एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशयी रुहैल रंजन ने अपने पक्ष में मांगे वोट फोटो : रुहैल रंजन : एकंगरसराय प्रखंड में गुरुवार को जनसंपर्क करते एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशयी रुहैल रंजन व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। बिहार की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए की सरकार बनानी जरूरी है। आप सभी मतदाता किसी के झांसे में नहीं आएं। सीएम नीतीश जी ने बिहार के विकास की नई इबारत लिखी है। इसे बिहार के किसी भी कोने में देखा जा सकता है। सामाजिक स्तर पर भी काफी काम हुए हैं। युवाओं के पढ़ने के लिए चार लाख रुपए तक की लोन की व्यवस्था हो या सामाज...