मुजफ्फरपुर, मई 8 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की लीची के लिए दुबई से बड़ा ऑर्डर आया है। दुबई की कंपनी ने एपीडा, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बैंक और बिहार लीची एसोसिएशन को मंगलवार को ईमेल भेजकर लीची का ऑडर दिया है। कंपनी ने भारत से शिप से लीची भेजने का आग्रह किया है। इधर, एसोसिएशन का कहना है कि सरकार अगर कंटेनर उपलब्ध कराए तो शिप से लीची भेजना आसान हो जाएगा। कंटेनर से लीची कोलकाता या मुंबई के बंदरगाह तक पहुंचाने में सुविधा होगी। बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि विदेशों से अबतक का सबसे बड़ा ऑडर दुबई से आया है। अबतक हवाई मार्ग से सीमित मात्रा में लीची भेजी जाती रही है। शिप से अधिक मात्रा में लीची विदेश भेजी जा सकेगी। कहा कि मंगलवार को दुबई की कंपनी लुलु ग्रुप के संतोष मैथुज का ईमेल आया है। उनका कहना है कि चीन की लीची सबसे अध...