पटना, जून 22 -- विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से गर्म बिहार की राजनीति में अब गब्बर की एंट्री हो गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद बिहार की राजनीति के एकलौते विलेन हैं। वे बिहार की राजनीति के गब्बर सिंह हैं। लोग इस बात से डरते हैं कि फिर से लालू प्रसाद ना जाएं। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के कार्यकाल के विकास के आंकड़ों पर बहस करने की चुनौती दी है। पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने सीएम रहते डर पैदा किया। 1990 से 2005 तक लोग पलायन किए। उससे पहले या बाद में पलायन नहीं हुए।वे बिहार के इतलौते गब्बर हैं। वे जबतक राजनीति में रहेंगे तबतक लोगों को डर लगेगा कि कहीं लालू प्रसाद ना आ जाएं। उनके राज में बिहार में 12 लाख लोगों को पेंशन मिलता था। आज यह आंकड़ा एक करोड़ के पा...