मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 14 -- बिहार की राजनीति में करोड़पति निरंतर बढ़ रहे हैं। पिछले दो दशक से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वालों की हैसियत उनके बैलेंस, कास्ट और क्रिमिनल हिस्ट्री पर आधारित हो रहा है। राजनीतिज्ञों के बायोडाटा का अध्ययन करने वाली संस्था नेशनल इलेक्शन वॉच ने फाइनेंशियल स्टेट्स जारी किया है। जिसके मुताबिक वर्ष 2005 में राज्य के 58 करोड़पतियों ने चुनाव लड़ा था। जिसमें करोड़पति ही चुनाव जीतने में सफल हो पाए थे। वर्ष 2010 में 247 करोड़पतियों ने नामांकन पत्र भरा था लेकिन सदन तक पहुंचने में मात्र 44 को सफलता मिली। वर्ष 2015 में 876 में 162 और वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में खड़े हुए 1230 करोड़पतियों में 194 करोड़पति ही जीत पाए। यह भी पढ़ें- इंडिया और NDA में लड़ाकों की तस्वीर नहीं साफ, पहले चरण के नामांकन में बचे दिन 4 कोसी-सीमां...