मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता पद्मश्री व गोवा की पूर्व राज्यपाल डॉ. मृदुला सिन्हा साहित्य, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में सामंजस्य बैठाकर निरंतर रचनात्मक चिंतन के साथ काम करती रहीं। मुजफ्फरपुर की रहनेवाली डॉ. सिन्हा ने बिहार को देश-विदेश में गौरवान्वित किया। ये बातें मंगलवार को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पाजंलि समारोह में अतिथियों ने कहीं। लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर में बाल उद्यान स्थित डॉ. मृदुला सिन्हा के प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि समारोह हुआ। पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि विभिन्न उच्च पदों को सुशोभित करते हुए मुजफ्फरपुर तथा बिहार की मिट्टी की सुगंध को उन्होंने देश ही नहीं, विदेशों में भी फैलाया। बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में मृदुला जी जब भाजपा महिला मो...