हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 13 -- बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के बाद सीवान जिले की रहने वाली मिंता देवी की उम्र को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। कहा जा रहा है कि SIR के बाद मतदाता सूची में मिंता देवी की उम्र 124 साल बताई गई है। अब मिंता देवी ने इसमें सुधार के लिए आवेदन किया है। जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के सिसवन प्रखंड की रहनेवाली मतदाता मिंता देवी ने ऑन लाइन आवेदन में गलत आवेदन देने के बाद अब पुन: सुधार के लिए आवेदन दिया है। पहले उन्होंने अपना आवेदन देते समय गलती से 1900 साल जन्मतिथि में अंकित कर दिया था। इस आधार पर वे 124 साल की हो गई थीं। लेकिन वास्तविक रूप से उनकी उम्र 35 साल है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने डीपीआरओ के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है। डीएम ने बताया है कि जिले ...