पटना, मार्च 3 -- बिहार की निर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारी मंगलवार से दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हिस्सा बनेंगी। नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पंचायती राज मंत्रालय की ओर से सशक्त पंचायत नेत्री अभियान का आयोजन किया गया है। महिला पंचायत जनप्रतिनिधियों की क्षमता संवर्धन के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। पंचायती राज विभाग की ओर से कार्यशाला में भाग लेने के लिए महिला पंचायत जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों सहित 40 प्रतिभागियों को नामित किया गया है। कार्यशाला में भाग लेने के लिए सोमवार को नामित महिला जनप्रतिनिधि एवं कर्मी दिल्ली रवाना हो गये। पंचायती राज विभाग के अनुसार कार्यशाला में भाग लेने के लिए कुल 24 जिलों रोहतास, खगड़िया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, नालंदा, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, जहा...