बांदा, मई 22 -- बांदा। संवाददाता बिहार की एक महिला का अर्धनग्न शव किराए कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। शुरुआती छानबीन में डिहाइड्रेशन से मौत होने की आशंका जताई गई है। बिहार में जनपद कटिहार की रहने वाली 55 वर्षीय सुभाषिनी दास शहर के क्योटरा मुक्तिधाम मोहल्ला निवासी नीरज सिंह के मकान में किराए का कमरा लेकर करीब आठ साल से रह रही थी । सुभाषिनी के पति उत्तम दास की कई साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। वह क्रिश्चियन मिशनरी से जुड़े थे। सुभाषिनी दास काफी समय से बीमार थी। मकान मालिक ने उसका इलाज भी करवाया। रात को उसकी मौत हो गई। सुबह जब वह देर तक घर से बाहर नहीं निकली तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव नग्न हालत में फर्श पर पड़ा था। मकान मालिक नीरज ने बताया कि उसका बेटा अनुग्रह गुड़...