पटना, अप्रैल 15 -- राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बिहार की भूमि विधियां पुस्तक का विमोचन किया। राधामोहन प्रसाद द्वारा हिन्दी में लिखित पुस्तक में बिहार में जमीन संबंधी सभी नियमावली और संशोधित अधिनियम की जानकारी दी गई है। मौके पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस पुस्तक में जमीन संबंधी सभी कानून की जानकारी रैयतों को मिल जाएगी। इसमें विभाग की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली भूमि सुधार संबंधी नीतियों का भी जिक्र है। इसमें बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाले अधिनियम, 2024 को भी जगह दी गई है। इस पुस्तक में बिहार काश्तकारी अधिनियम, 1885, बंगाल एलुवियन एवं डिल्यूवियन विनियम, 1825, बंगाल एलुवियन एवं डिल्यूवियन एक्ट, 1847, बंगाल गंगबरार भूमि बंदोबस्ती अधिनियम, 1858; बंगाल गंगबर...