पटना, फरवरी 24 -- केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के प्रशिक्षु वैज्ञानिक बिहार की भूजलीय स्थिति का अध्ययन करेंगे। साथ ही वे भूजल संबंधित विभिन्न आयामों की भी विस्तृत जानकारी लेंगे। इन सबके अध्ययन के लिए 27 प्रशिक्षु वैज्ञानिक सोमवार को पटना पहुंचे। ये अधिकारी 28 फरवरी तक बिहार के दौरे पर रहेंगे। दरअसल, विभिन्न राज्यों के ये नवनियुक्त अधिकारी एक वर्षीय प्रशिक्षण के अंतर्गत देश के विभिन्न भूजलीय क्षेत्रों के अध्ययन के दौरे पर हैं। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के मध्य-पूर्वी क्षेत्र के दफ्तर में क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला ने इनका स्वागत किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें नालंदा और गया में केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के कार्यों के साथ वर्तमान में चल रही विभिन्न गतिविधियों को दिखाया जाएगा। नालंदा और गया जिले में राज्य सरकार के लघु जल संसाधन विभाग की ओर से ...