पटना, अगस्त 16 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पूरा देश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। दिल्ली के 'सदैव अटल' स्मारक पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पुष्पांजलि दी। इस दौरान मैथिली भजन ने पूरे माहौल को आध्यत्मिक बना दिया। बिहार की बेटियों ने भजन गया। जो मिथिलांचल की संस्कृति का हिस्सा है। जिसे राष्ट्रीय मंच पर दो बेटियों ने प्रस्तुत किया। जिसके मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो गए। कार्यक्रम के बाद वो बिहार की दोनों बेटियों से मिले। और उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ताली बजाकर दोनों का अभिनंदन किया। अटल बिहारी वाजपेयी की प्रार्थना सभा में मिथिला की होनहार बेटियों ने अपनी मधुर आवाज सबका मन मोह लिया। जो बिहार और मिथिला की सांस्कृतिर धरोहर के लिए गौरवमयी क्षण रहा। बिहार की परंपरा और ...