सीवान, मई 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस ने प्रेसवार्ता का आयोजन मंगलवार को किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक पहल की है। माई बहिन मान योजना के तहत कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की पात्र बहनों व बेटियों को प्रति माह 2500 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय ने कहा कि दिल्ली में भाजपा ने महिलाओं को 2500 प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद मुकर गई। महाराष्ट्र में वादा किया कि महिलाओं को 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये दिए जाएंगे, चुनाव जीतने के बाद भूल गए। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 से ...