रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- शांतिपुरी। शनिवार को राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल ने बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर की। देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा अब हिन्दू मतदाता जात-पात से ऊपर उठ राष्ट्र के प्रति समर्पित एवं संगठित होकर मतदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का चुनाव भाजपा के लिए आसान रहेगा, लेकिन कुछ मुद्दे हैं जिन्हें भाजपा को सुलझाना पड़ेगा। मूल निवास व उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र को पांचवीं अनुसूची में रखने जैसे कुछ कार्य अभी सरकार को करने होंगे। उत्तराखंडियों को जल-जंगल और जमीन में उनके अधिकार दिलाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...