पटना, नवम्बर 19 -- निवर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह विश्वास मेरे लिए सम्मान के साथ बिहार के जन-जन की सेवा और सुशासन के संकल्प को और मजबूत करता है। बिहार के विकास और प्रगति के लिए हम निरंतर प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने मंगलवार को दायित्व सौंपे जाने पर एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं। पार्टी को बहुत धन्यवाद देता हूं कि मुझे इतना बड़ा दायित्व दिया। यह एक-एक कार्यकर्ता की जीत है। उन्होंने आगे कहा है कि विकसित बिहार के लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित ही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...