भभुआ, नवम्बर 21 -- कहा, प्लान तैयार कर लिया गया है, शीघ्र ही राज्य में लागू किया जाएगा बाबा विश्वनाथ व मां मुंडेश्वरी का परिजनों संग पूजा करने के बाद बोले (सर के ध्यानार्थ) भभुआ/भगवानपुर, हि.टी.। डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया है। सरकार का भी गठन हो गया है। अब बिहार की पुलिसिंग व्यवस्था और सुदृढ़ बनाई जाएगी। इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा। इसकी प्रति सभी जिलों में भेजी जाएगी। उन्होंने परिजनों के साथ बनारस में बाबा विश्वनाथ व कैमूर में मां मुंडेश्वरी का परिजनों के साथ दर्शन-पूजन करने के बाद शुक्रवार को हिन्दुस्तान से बातचीत कर रहे थे। डीजीपी ने शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ मनोरंजन भारती, भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कु...