पटना, सितम्बर 30 -- बिहार में विशेष गहन परीक्षण के (एसआईआर) के बाद चुनाव आयोग ने नई वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है। अंतिम मतदाता सूची के बाद अब बिहार में 7 करोड़ 41 लाख 92 हजार 357 मतदाता हो गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में वोटर्स की संख्या जो 7,24,05756 थी, वो नई मतदाता सूची में बढ़कर 7,41,92,357 हो गई है। 21,53,343 योग्य वोटर को शामिल किया गया है। वहीं एक अगस्त से एक सितंबर 2025 के बीच दावा-आपत्ति अवधि में 3,66,742 अयोग्य मतदाताओं को हटाया गया है। इससे पहले एसआईआर ड्राफ्ट में मृत मतदाताओं की संख्या 22,34,136 थी, इसके अलावा दोहरी प्रवृष्टि वाले वोटर 6,85,000 हैं। स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता 36,44,939 हैं। कुछ 65 लाख 64 हजार 75 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। नई मतदाता सूची में कुल 7,41,92,357 वोटर्स में 3,92,...