पटना, सितम्बर 29 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को होगा। चुनाव आयोग द्वारा इसे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जिसे ईसीआई (ECI) की अधिकृत वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार मतदाता सूची की प्रति जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के पास भौतिक रूप में उपलब्ध रहेगी। अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि नई मतदाता सूची में लगभग 7.3 करोड़ वोटरों के नाम शामिल हो सकते हैं। जिसमें 14 लाख नए वोटर्स जुड़ सकते हैं। आपको बता दें बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया जून 2025 में शुरू हुई थी, जिसमें सभी 7.89 करोड़ मौजूदा मतदाताओं को फॉर्म दोबारा भरने का निर्देश दिया गया था। ड्राफ्ट सूची 1 अगस्त को जारी की गई थी। जिसमें 7.24 करो...