नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बिहार के ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की नई अक्षय ऊर्जा नीति 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेगी। इसके अलावा इस नीति से राज्य भर में रोजगार के बड़े अवसर भी पैदा होंगे। सिंह ने कहा कि इस सप्ताह शुरू की गई बिहार की नई अक्षय ऊर्जा नीति का प्रमुख उद्देश्य अक्षय ऊर्जा और भंडारण परियोजनाओं के विकास के लिए नई और कुशल तकनीकों को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए जागरूकता और अक्षय ऊर्जा विकास में हितधारकों की भागीदारी को बढ़ाना आदि है। सचिव ने कहा कि यह देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में से एक है। बिहार न केवल स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी होगा, बल्कि नेट-जीरो के प्रति भारत की प्रतिबद्धता में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। सबसे आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बनने के अलावा, यह देश के...