जहानाबाद, मई 7 -- अरवल, निज संवाददाता। घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गयी कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सिद्ध कर दिया है और देशवासियों को यह विश्वास हो गया है कि मोदी कहते हैं उसे पूरा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से पूरे देशवासियों को जो वादा किया था कि आतंकवादियों एवं उसको पनाह देने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी कि जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकते। पूरा राष्ट्र ही नहीं विश्व के लगभग सभी बड़े- बड़े देश पहलगाम घटना के बदले में सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की प्रशंसा किया गया है यह भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब न तो आतंक रहेगा और न ही उसको पनाह देने वाले लोग उसको संरक्षण देंगे। इस मौके प...