मुजफ्फरपुर, जून 13 -- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मलेशिया के मोनास्क यूनिवर्सिटी के एशियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइकोलॉजी के साथ बगहा के थारू जनजाति पर अध्ययन करेगा। इसके लिए विवि के साइकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. रजनीश कुमार गुप्ता के निर्देशन में तीन सदस्यीय टीम तैयार की गई है। इस टीम में डॉ. रेखा, डॉ. तूलिका और शोध छात्रा रजनी कुमारी शामिल हैं।साइकोलॉजी विभाग के अध्ययन में सहयोग करने मलेशिया से भी शोधकर्ता आएंगे। थारू जनजाति पर पहली बारी बीआरएबीयू में अध्ययन शुरू किया गया है जिसमें कोई विदेशी संस्था भी शामिल है। विभाग के अध्यक्ष प्रो. गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना में थारू जनजाति की बौद्धित क्षमता और उनकी संवेदनात्मक मनोवैज्ञानिक स्थिति का अध्ययन किया जाएगा।हर गुरुवार थारू समाज से मिलने जाएगी टीम थारू जनजाति पर अध्ययन करने के लिए हर गुरुवा...