पटना, फरवरी 23 -- उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार आगमन का स्वागत किया है। रविवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम का यह दौरा बिहार के तकदीर की तस्वीर बदलने में ' मील का पत्थर' साबित होगा। क्योंकि, बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में विशेष रूप से किसानों के लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जितने भी प्रधानमंत्री हुए, सबने किसानों के लिए सहयोग और सब्सिडी की बात की। लेकिन मोदीजी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने किसानों के सम्मान की बात भी की और निरंतर उसे सुनिश्चित भी करने में जुटे हैं। भागलपुर की धरती से वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। अकेले इस किस्त में 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी। 2019 से चाल...