धनबाद, मार्च 3 -- धनबाद बिहार की तर्ज पर झारखंड के गृहरक्षकों को भी भविष्य निधि पेंशन, बीमा लाभ व सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर एकमुश्त राशि का भुगतान करने की मांग की गई है। इस मामले को लेकर रविवार को गृहरक्षा वाहिनी लोकसेवा संघ ने धनबाद विधायक राज सिन्हा को ज्ञापन सौंपा और विधानसभा सत्र में मामला उठाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से संघ के रिंकेश कुमार यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 11 माह की ड्यूटी एवं एक माह का भुगतान गृहरक्षकों को बोनस के रूप में दिया जाता है। इसी आधार पर झारखंड में भी गृहरक्षकों को 11 माह का ड्यूटी उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...