छपरा, सितम्बर 10 -- मांझी विधानसभा क्षेत्र के कुमना में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित जलालपुर, एक प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में जो विकास हुआ है उतना विकास किसी राज्य में नहीं हुआ है। शिक्षा का विकास हुआ। सभी स्कूलों का भवन बना। गरीब के बच्चों को स्कूल पहुंचाने का काम किया गया बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ। मांझी विधानसभा क्षेत्र के कुमना में बुधवार को आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि हमारी बेटियां बड़ी तादात में स्कूल जाने लगीं। उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं। सरकार ने महिलाओं के रोजगार के लिए जीविका से जोड़ा और फिर उन्हें रोजगार से जोड़ा। आज जीविका दीदियां स्वावलंबी बनी हैं और अन्य महिलाओं को जीविका से जोड़ कर उन्हें विकास की राह पर ले जा र...