जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की सिंहभूम जिला परिषद ने कहा है कि अगर झारखंड में बिहार की तरह मतदाता सूची नये सिरे से बनाने का प्रयास किया गया तो वह इसका पुरजोर विरोध करेगी। मतदाता सूची के मामले में चुनाव आयोग का जो फ़ैसला बिहार को लेकर आया है, उससे बड़े पैमाने पर गरीब लोगों को वोट के अधिकार से वंचित होना पड़ेगा। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का यह खेल पूरी तरह प्रायोजित है। सीपीआई के जिला सचिव अंबुज ठाकुर ने जिला परिषद की साकची कार्यालय में रविवार को संपन्न बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।इस मौके पर पार्टी का जिला सम्मलेन जमशेदपुर में करने का प्रस्ताव ठाकुर ने बैठक में रखा, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। तय हुआ कि जिला सम्मेलन 10 और 11 अगस्त को होगा। साथ ही जिला सम्मेलन के लिए प...