मुरादाबाद, अक्टूबर 24 -- मुरादाबाद। दीपावली के बाद छठ पर्व पर बिहार की रूट की ट्रेनों पर भारी भीड़ है। आज से त्येाहार की शुरुआत होने से शुक्रवार को पूर्वांचल व पटना समेत विभिन्न जिलों की गाड़ियों में मारामारी रही। इस बार रेलवे के फेस्टविल ट्रेनों को बड़ी संख्या में चलाने के बावजूद सभी में भीड़ रही। खासकर रेगलुर ट्रेनें पूरी तरह से ठसाठस भरी रहीं। जनसेवा एक्सप्रेस में आज भी हालात बदतर रहे। कोच में जगह न मिली तो लोगों को शौचालय में खड़े होकर सफर करने को मजबूर होना पड़ा। जबकि मुरादाबाद मंडल व मुरादाबाद से होकर चलने वाली फेस्टविल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 98 तक पहुंच गई। रेल प्रशासन की पहली प्राथमिकता त्योहार मनाने बिहार अपने घर जा रहे यात्रियों को आरामदायक सफर कराना है। पिछले दिनों जहां दीपावली का जोर रहा। वहीं अब त्येाहारी ट्रेनों की संख्या ब...